सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). राजियासर पुलिस ने सूरतगढ़-बीकानेर हाइवें पर थर्मल फांटे के निकट गुरुवार रात्रि को 6 लोगों को 33 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है.
एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि हाइवें पर थर्मल फांटे के निकट संदिग्ध अवस्था में 6 लोग खड़े है. इस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी, तो अज्ञात लोग पुलिस को देख भागने लगे, इस पर पुलिस टीम की मदद से आरोपी को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 6 प्लास्टिक के बैग से 33 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ.
नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम डूंगरराम, सुच्चा सिंह पुत्र भजन सिंह, सुखपाल सिंह पुत्र जग्गा सिंह, गुरलाल सिंह, मणी सिंह (बंठिडा) और कुलदीप सिंह (सिरसा) का रहने वाला बताया. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. वहीं दर्ज केस की जांच सदर एसएचओ पवन कुमार को सौंपी गई है.
पढ़ें- जयपुर: 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद
जोधपुर क्षेत्र से लेकर आए थे गोलिया, पंजाब बेचने जा रहे थे
एसएचओ तिवारी ने बताया कि आरोपी जोधपुर क्षेत्र के बाप से अवैध डोडा पोस्त लेकर आए थे. जो अपने क्षेत्र महंगे दामो में बेचने के लिए जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में भी पोस्त की सप्लाई कर चुके हैं. वहीं आरोपी खुद भी डोडा पोस्त का सेवन करते हैं. ऐसे में पूछताछ में अन्य जानकारियां मिलने की संभावना है. एसएचओ ने बताया कि आगामी भी एसपी के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
पढ़ें- बाड़मेर में मंडी से लौट रहे व्यापारी जानलेवा हमला
2 बाइकों की भिंडत 4 लोग घायल
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके झाझड़ियो की ढ़ाणी गांव के पास शुक्रवार शाम को 2 बाइकों के भीषण भिंड़ंत होने से हुए हादसे में बाइक सवार चार जने घायल हो गई. हादसे की सूचना पर सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी भर्ती कराया.