श्रीगंगानगर. कोटा के विभिन्न कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे जिले के 51 विद्यार्थी शनिवार को श्रीगंगानगर पहुंच. इन विद्यार्थीयों को 2 बसों के माध्यम से लाया गया. इनमें एक बस में 24 और दूसरी बस में 27 विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सवार थे. दोनों बसें शनिवार को श्रीगंगानगर के उद्योग विहार के पास बनाई गयी स्थाई चेक पोस्ट पहुंची. जहां पहले सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
इस मौके पर विधायक राजकुमार गौड़ नेृ व्यवस्थाओं का जयजा लिया. इसी के साथ गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अन्य शहरों से पढ़ रहे बच्चों का भी सर्वे शुरू कर दिया है. जिन्हे शीघ्र ही अपने घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी. इसी के साथ उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रत्नू ने मौके पर पहुंच कर विद्यार्थियों से बातचीत की और जिला प्रशासन की ओर से भोजन के पैकेट वितरित किए. जिसके बाद बच्चों को उनके घरों की ओर रवाना कर दिया.
ये पढ़ें- श्रीगंगानगर : संकट में राशन डीलर कर रहे मनमानी, रसद विभाग को रोज मिल रही शिकायतें
वहीं एसडीएम ने बताया कि श्रीगंगानगर में लॉकडाउन को चलते फंसे कोटा इलाके के विद्यार्थियों को भी कोटा वापस जाने वाली बस में भेजा जाएगा. उन्होने बताया कि तकरीबन एक दर्जन विद्यार्थियों ने कोटा वापस जाने के लिए उनसे संपर्क किया है. लॉकडाउन के बाद लगातार यह मांग उठ रही थी कि कोटा में पढ़ने वाले सभी जिलों के विधार्थियों को उनके घर पर लाया जाए. जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर कोटा से सभी जिलों के विद्यार्थियों को उनके घरों तक पहुंचाया गया है.