श्रीगंगानगर. जिला पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन हंटर चलाया जा रहा है. जिसके तहत गैंगस्टर व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं. गुरुवार को इसी आपरेशन के तहत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले की रावला पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन पांच लोगो में से 2261 गैंग का एक गुर्गा भी शामिल है. रावला थाना प्रभारी आलोक सिंह चारण ने बताया कि लॉरेंस गैंग से जुड़े संदीप जाखड़ को गांव एक एसकेएम उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. संदीप जाखड़ के खिलाफ पूर्व में दर्ज मुकदमों की जांच की जा रही है. वहीं 2261 गैंग के जसवीर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन अन्य युवकों को भी पकड़ा है.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में हथियार माफिया, नशीले पदार्थों की तस्करी, गैंगवार, फिरौती धमकी देने वाले तथा जिप्सम माफियाओं के खिलाफ आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए स्थानीय स्तर पर सूचनाएं एकत्रित की जा रही है. बीट कांस्टेबल को भी सक्रिय किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर सूचनाएं एकत्रित करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी निगाह रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले या जिन लोगो ने गैंगस्टर को फॉलो कर रखा है, उन लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है. ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.