सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कस्बे के लालगढ़ जाटान थाना पुलिस पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों से 33 किलो 300 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है. इसके साथ ही तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कश्यप सिंह राघव ने बताया है कि गश्त के दौरान लालगढ़ जाटान से चक केरा की ओर से जाने वाली रोड़ पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान पंजाब नम्बर का मोटरसाइकिल आ रहा था. जिस पर दो युवक सवार थे, जिनके पास मोटरसाइकिल पर एक गट्टा बीच में रखा हुआ था. इन दोनों युवकों ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल भगा लिया.
यह भी पढ़ें- अलवरः अवैध हथियार सहित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार
इस दौरान पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने गाड़ी पीछे लगा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली गई. जिनके कब्जे से 33 किलो 300 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ. नशा तस्करों की पहचान सुखविंद्र सिंह आलमवाला पंजाब व गुरप्रीत सिंह निवासी चक केरा के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद दोनों युवकों को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया गया. मामले की जांच सादुलशहर थाना प्रभारी कर रहे है. इन नशा तस्करों से और भी कई खुलासे होने की संभावना पुलिस जता रही है. इसको लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस इन नशा तस्करों से पूछताछ कर रही है.