श्रीगंगानगर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में सीमावर्ती क्षेत्र के घड़साना थाना अधिकारी विजेंद्र शीला ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की.
थाना अधिकारी ने 3 टीमों का गठन किया. जिसमें उपनिरीक्षक रामप्रताप, सहायक उपनिरीक्षक तुलसी राम, हवलदार नीलम और हवलदार राजवीर के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इस दौरान रणजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह राय सिख निवासी 13 एच से 30 लीटर, रणजीत सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी 22 एमडी से 25 लीटर और अशोक कुमार पुत्र गुरदीप सिंह राय सिख निवासी वार्ड नंबर 20 घड़साना से 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद किया गया.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में फर्म ने 8 करोड़ का कर्जा नहीं चुकाया तो बैंक ने की कुर्की
पुलिस ने तीनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. एरिया में हथकढ़ शराब, नशे के तस्कर और अवैध धंधे से जुड़े हुए लोगों का पता पूछताछ के बाद ही चल पाएगा.