ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई - डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती

श्रीगंगानगर में बुधवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम दलित एक्शन कमेटी और एससी एसटी ओबीसी आरक्षण मंच के तत्वाधान में हुआ.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें , 130th Birth Anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:52 PM IST

श्रीगंगानगर. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर बुधवार को मुख्य कार्यक्रम शहर के अंबेडकर चौक पर हुआ. यह कार्यक्रम दलित एक्शन कमेटी और एससी एसटी ओबीसी आरक्षण मंच के तत्वाधान में हुआ.

वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो को अपनाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दबे कुचले लोगों को संविधान के माध्यम से उन्नति का रास्ता दिखाया है. सभी को इस रास्ते पर चलना चाहिए. इससे पहले अतिथियों ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर कक्षा 10 और 12 में 70% से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा पर जोर देकर समाज को शिक्षित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकते हैं. ऐसे में शिक्षित समाज की कल्पना की जाए.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में शराब सेल्समैन की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी का घेराव

आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, कांग्रेसी नेता अशोक चांडक, एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री हीरलाल इंदौर ने की.

इस दौरान विभिन्न दलित समाजों के अध्यक्षों की ओर से अंबेडकर चौक का नया निर्माण और सौंदर्य करण में सहयोग करने पर विधायक राजकुमार गौड़ को सर्वधर्म रतन सम्मान से अलंकृत किया गया. वहीं दूसरी तरफ भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज और सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से वार्ड नंबर 63 स्थित बाल्मीकि बस्ती में अंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.

श्रीगंगानगर. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर बुधवार को मुख्य कार्यक्रम शहर के अंबेडकर चौक पर हुआ. यह कार्यक्रम दलित एक्शन कमेटी और एससी एसटी ओबीसी आरक्षण मंच के तत्वाधान में हुआ.

वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो को अपनाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दबे कुचले लोगों को संविधान के माध्यम से उन्नति का रास्ता दिखाया है. सभी को इस रास्ते पर चलना चाहिए. इससे पहले अतिथियों ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर कक्षा 10 और 12 में 70% से अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा पर जोर देकर समाज को शिक्षित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकते हैं. ऐसे में शिक्षित समाज की कल्पना की जाए.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में शराब सेल्समैन की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी का घेराव

आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार गौड़, विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, कांग्रेसी नेता अशोक चांडक, एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री हीरलाल इंदौर ने की.

इस दौरान विभिन्न दलित समाजों के अध्यक्षों की ओर से अंबेडकर चौक का नया निर्माण और सौंदर्य करण में सहयोग करने पर विधायक राजकुमार गौड़ को सर्वधर्म रतन सम्मान से अलंकृत किया गया. वहीं दूसरी तरफ भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज और सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से वार्ड नंबर 63 स्थित बाल्मीकि बस्ती में अंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.