श्रीगंगानगर. गुरुवार को जिला पुलिस की स्पेशल टीम की सूचना पर मदनलाल पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी श्रीगंगानगर और मजीद खान थाना अधिकारी पुलिस थाना हिंदूमलकोट गठित टीम ने पक्की गांव में डोला सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी पक्की के घर में दबिश देकर मकान मालिक डोला सिंह सहित दस व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से एक लाख 68 हजार 150 रुपए भी जब्त किए.
पुलिस की आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान जारी है. मामले में संदिग्ध भूमिका होने पर पुलिस थाना हिंदूमलकोट के पक्की गांव के बीट कांस्टेबल सुरेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मलकीत राम, जरनैल सिंह, संजय खान, राकेश राम, बग्गा सिंह, भारतीस, सुमित कुमार, छिन्द्र्पाल, गुरमीत राम और डोला सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगरः म्यूजियम में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि डोला सिंह के घर पर कुछ लोग पिछले कई दिनों से जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद डीएसटी टीम ने मुखबिर तंत्र के द्वारा डोला सिंह के घर की रेकी करवाई तो पता चला कि यहां पर बड़ी संख्या में लोग शाम को घर में बैठकर जुआ खेलते हैं. एसपी के निर्देश पर डीएसटी टीम ने हिंदूमलकोट थाना प्रभारी के नेतृत्व में डोला सिंह के घर पर छापा मारा तो मौके पर 10 लोग जुआ खेलते पकड़े गए. इनके पास से 1 लाख 68 हजार 150 रुपए की राशि जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.