सिरोही. माउंट आबू में नहाने गए युवक की शनिवार को पैर फिसलने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से शव को पानी बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया (young man died after slipping in waterfall) गया.
जानकारी के अनुसार पाली के जैतारण पीपाड़ा से शनिवार को 6 दोस्त माउंट आबू घूमने पहुंचे थे. इस दौरान रास्ते में एक झरना बह रहा था जहां वह रुक कर नहाने लगे. इस दौरान एक दोस्त मुकेश पुत्र नाथुराम का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह (young man died after slipping in waterfall) गया. घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गोताखोरो को बुलवाया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्क़तों के बाढ़ शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. परिजनों की मौजदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
पढ़ें. Hanumangarh: नहर में डूबने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों में रोष