ETV Bharat / state

सिरोही: कोरोना से लड़ने के लिए महिलाएं घर में मास्क बनाकर बांट रहीं निशुल्क - sirohi lockdown

सिरोही जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए के पिंडवाड़ा में महिलाएं मास्क बनाकर उसको निशुल्क वितरित कर रही हैं. महिलाओं को मास्क बनाने के लिए श्री नामदेव सेवा समिति की ओर निशुल्क कपड़ा दिया जा रहा है. वहीं ये महिलाएं एक दिन में लगभग 500 मास्क तैयार कर लेती है.

women making masks sirohi, सिरोही में महिलाएं मास्क बना रहीं
महिलाएं बना रहीं मास्क
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 9:06 PM IST

सिरोही. कोरोना जैसे महासंकट से निपटने के लिए जहां हर कोई अपने स्तर पर समाज सेवा करने की कोशिश कर रहा है, वहीं सिरोही जिले में महिलाएं भी घर पर समाजसेवा का कार्य करने में पीछे नहीं हट रही है. यहां जिले के पिंडवाड़ा में महिलाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर बैठकर मास्क बना रही है और जरूरतमंदों को ये मास्क निशुल्क उपलब्ध करवा रही हैं.

women making masks sirohi, सिरोही में महिलाएं मास्क बना रहीं
महिलाएं बना रहीं मास्क

ये पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते संकट को देख सिरोही प्रशासन अलर्ट, 6 जगहों पर बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर

श्री नामदेव सेवा समिति की ओर से इन महिलाओं को मास्क के लिए कपड़ा निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. ये महिलाएं आपस में मिलकर ये मास्क तैयार करवा रही है. मास्क बनाने के दौरान ये महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रही है.

ये पढ़ेंः सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना

बता दें कि पिंडवाड़ा की ये महिलाएं दिन में अपने घर के कार्ये से समय निकालकर ये मास्क सिलने का काम कर रही है. मास्क बनाने के साथ ये महिलाएं घर के जरूरी काम भी बखूबी पूरे कर रही है. दिन भर में ये महिलाएं करीब 500 से अधिक मास्क बना लेती है. इन मास्कों को घर के किसी सदस्य के माध्यम से जरूरत मंदों को निशुल्क वितरित कर देती है.

सिरोही. कोरोना जैसे महासंकट से निपटने के लिए जहां हर कोई अपने स्तर पर समाज सेवा करने की कोशिश कर रहा है, वहीं सिरोही जिले में महिलाएं भी घर पर समाजसेवा का कार्य करने में पीछे नहीं हट रही है. यहां जिले के पिंडवाड़ा में महिलाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर बैठकर मास्क बना रही है और जरूरतमंदों को ये मास्क निशुल्क उपलब्ध करवा रही हैं.

women making masks sirohi, सिरोही में महिलाएं मास्क बना रहीं
महिलाएं बना रहीं मास्क

ये पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते संकट को देख सिरोही प्रशासन अलर्ट, 6 जगहों पर बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर

श्री नामदेव सेवा समिति की ओर से इन महिलाओं को मास्क के लिए कपड़ा निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. ये महिलाएं आपस में मिलकर ये मास्क तैयार करवा रही है. मास्क बनाने के दौरान ये महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रही है.

ये पढ़ेंः सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना

बता दें कि पिंडवाड़ा की ये महिलाएं दिन में अपने घर के कार्ये से समय निकालकर ये मास्क सिलने का काम कर रही है. मास्क बनाने के साथ ये महिलाएं घर के जरूरी काम भी बखूबी पूरे कर रही है. दिन भर में ये महिलाएं करीब 500 से अधिक मास्क बना लेती है. इन मास्कों को घर के किसी सदस्य के माध्यम से जरूरत मंदों को निशुल्क वितरित कर देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.