सिरोही. जिले के सरूपगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार अलसुबह खरबूजे से भरा एक ट्रक हाइवे से अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर दूर एक मकान में जा घुसा. हादसे में चालक और परिचालक बुरी तरह से घायल हो गए, वहीं चालक केबिन में फंस गया.
सूचना पर थानाधिकारी भवरलाल सीरवी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और केबिन को कटर से काटकर चालक को बाहर निकाला गया. जहां उपचार के लिए चालक और परिचालक को अस्पताल पहुंचाया. जहां गम्भीर घायल होने से सिरोही और वहां से फिर मेहसाणा रेफर किया गया.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार
जानकरी के अनुसार गुजरात की ओर से ट्रक सिरोही की तरफ जा रहा था तभी स्वरूपगंज में अनियंत्रित होकर ट्रक हाईवे से उतर कर एक मकान में जा घुसा. ट्रक की टक्कर से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के दौरान नवाराम जोगी के परिवार के सदस्य अंदर सो रहे थे, गनीमत रही की हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
घटना की जानकारी मिलने पर स्वरूप गंज थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. घटना में दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रैफर किया गया है. बताया जा रहा है निंदनीय की झपकी आने पर यह हादसा पेश हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.