सिरोही. जिले के माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग पर देर रात सड़क हो गया. जिसमें माउंट आबू से आबूरोड की तरफ जा रही निजी बस वीर बाबा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के अनुसार बस में करीब 62 लोग सवार थे, जिनमें से 37 लोग घायल हो गए है और 2 की हालत गंभीर है. जिनका माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक भास्कर कन्या महाविद्यालय गाडा खेड़ा गांव भूहाना तहसील झुंझुनू के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे. जिनकी बस रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं, घायलों को माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सेन भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ेंः सियासी रण : निकाय चुनाव से पहले 2 उप चुनाव सेमीफाइनल की भूमिका अदा करेंगे
वहीं, थाना अधिकारी अचल सिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के साथ ही निजी वाहनों के माध्यम से माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना. साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी ग्लोबल अस्पताल पहुंचे और खुद चिकित्सक होने के चलते वे बच्चों का प्राथमिक उपचार करते नजर आए.