सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल क्षेत्र में एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो (Two died in road accident in Sirohi) गई.
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सामरधरा के पास सोमवार रात को दो बाइक सवार युवकों को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. बाइक पर दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
पढ़ें: कोटा में भी हिट एंड रन केस, बाइक को टक्कर मार भागा कार चालक, महिला की मौत