सिरोही. पालड़ी एम थाना क्षेत्र के आम्बेश्वर मंदिर के सामने सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया. जिसके बाद ट्रेलर बाइक सवार पर जा गिरा. जिससे एक महिला और युवक की मौत हो (2 died in Sirohi accident) गई.
पालड़ी एम थाना क्षेत्र के आम्बेश्वर मंदिर के सामने हाइवे पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर बाइक (trailer overturned on bike in Sirohi) पर पलट गया. बताया जा रहा है कि टाइल्स से लदा ट्रेलर सिरोही से शिवगंज जा रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक के सामने आने से ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और बाइक पर गिर गया. हादसे में बाइक सवार एक युवक और महिला की मौत हो गई. दोनों दंपती बताए जा रहे हैं. हादसे में शव क्षत-विक्षत हो गया.
यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़ में बस और कार की टक्कर, 4 की मौत
सूचना मिलने पर पालडी एम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर क्रेन को बुलवाकर ट्रेलर को रोड से हटाया. बताया जा रहा है मृतक दर्शन के लिए आम्बेश्वर मंदिर जा रहे थे. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने यातायात को एक तरफा किया और जाम को खुलावाया. मौके से टाइल्स को हटाया जा रहा है. उधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. मृतक उड़ निवासी बताए जा रहे हैं.