ETV Bharat / state

Road accident in Sirohi : हाईवे पर खड़ी ट्रक में जा घुसी पिकअप, 2 की मौत - Rajasthan Hindi news

सिरोही में एक पिकअप हाईवे पर खड़ी ट्रक में घुस गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो (Pickup rammed into Truck in Sirohi) गई है. मृतक गुजरात निवासी बताए जा रहे हैं.

Pickup rammed into Truck in Sirohi
हाईवे पर खड़ी ट्रक में जा घुसी पिकअप
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:36 PM IST

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक पिकअप हाईवे पर खराब पड़े ट्रक में घुस गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पिण्डवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार पिकअप सिरोही से आबूरोड की ओर जा रही थी. इस दौरान झाड़ोली के पास हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे घुस गई. हादसा इतना भयानक था की पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पिण्डवाड़ा थाना पुलिस को दी. पिण्डवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें. Dholpur Road accident: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, चालक की मौत

गुजरात निवासी बताए जा रहे मृतक : मामले की सूचना मिलने पर पिण्डवाड़ा सीओ जेठूसिंह कर्णोत भी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. पुलिस के अनुसार मृतक गुजरात के हिम्मतनगर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा और उन्हें शव सौंप दिए जाएंगे.

धौलपुर में बाइक सवार को बचाने में ट्रक पलटा : आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया. हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक पिकअप हाईवे पर खराब पड़े ट्रक में घुस गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पिण्डवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार पिकअप सिरोही से आबूरोड की ओर जा रही थी. इस दौरान झाड़ोली के पास हाईवे पर खड़े ट्रक के पीछे घुस गई. हादसा इतना भयानक था की पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पिण्डवाड़ा थाना पुलिस को दी. पिण्डवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें. Dholpur Road accident: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, चालक की मौत

गुजरात निवासी बताए जा रहे मृतक : मामले की सूचना मिलने पर पिण्डवाड़ा सीओ जेठूसिंह कर्णोत भी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. पुलिस के अनुसार मृतक गुजरात के हिम्मतनगर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा और उन्हें शव सौंप दिए जाएंगे.

धौलपुर में बाइक सवार को बचाने में ट्रक पलटा : आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया. हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.