सिरोही. बाहरी घाटा मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रक पहाड़ी से जा टकराया. टक्कर के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ के यातायात को रुकवाया. कोतवाल राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टाइल्स से भरा ट्रक पिंडवाड़ा से सिरोही की ओर आ रहा था. इसी दौरान पहाड़ी से टकराने से ट्रक में आग लग गई. मौके पर दमकल के वाहन को बुलाया गया.
इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया. वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.