सिरोही. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Tripura CM Biplab Kumar Deb) दो दिवसीय सिरोही दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आईटीबीपी के कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद त्रिपुरा सीएम का माउंट आबू पहुंचने पर एसडीएम अभिषेक सुराणा ने स्वागत किया. बिपल्ब कुमार ने ब्रह्मकुमारी संस्थान पहुंच पांडव भवन का भ्रमण किया. विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मंदिर और मंदिर की कलाकृति को देख सीएम अभिभूत हो गए.
वहीं त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब मीडिया से रूबरू होते हुए वामपंथियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में वामपंथी जो अपने आप को बुद्धिजीवी समझते हैं, वह उनकी विचारधारा के देश को ही अपना मानते हैं. वे भारत को सही नहीं मानते. ऐसे लोगों से ही देश की बदनामी होती है. यह लोग देश की सीमाओं को नहीं मानते हैं. ये लोग देश में दिवालिया हो चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल के समय भी देश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया.
बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने नार्थ ईस्ट के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया पर मोदी सरकार आने के बाद नार्थ ईस्ट में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. किसान आंदोलन को लेकर बोले कि यह राजनिति से प्रेरित आंदोलन है. असली किसान तो खेतों में हैं. वहीं जम्मू में टारगेट किलिंग (Target Killing in Jammu) के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि 370 धारा हटने के बाद कुछ असमाजिक तत्व बोखलाए हुए हैं, जो वंहा के माहौल को अस्थिर करना चाहते हैं.
माउंट आबू पहुंचने पर भाजपा के नेताओं की ओर से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का स्वागत किया गया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष टेकचंद भम्भानी, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे. माउंट आबू भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री उदयपुर के लिए रवाना हुए. इसके बाद वायुयान से त्रिपुरा जाने का कार्यक्रम है.