सिरोही. आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र के चंद्रावती में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रीको थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अविलंब घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि ये हादसा आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र के चंद्रावती कट के पास हुआ. जहां एक ट्रेलर ने सवारियों से भरी पिकअप को टक्कर मार दी. जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में जख्मी सभी लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है.
पिकअप के उड़े परखच्चे - बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पाली से गुजरात की ओर जा रही थी. तभी चंद्रावती कट के पास ट्रेलर ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घटना के बाद काफी देर तक घायल पिकअप में फंसे रहे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानियों ने बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dungarpur: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, जख्मी मासूम की हालत गंभीर
मौके पर मची अफरा-तफरी - हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना गया. वहीं, सूचना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ गए, जिन्होंने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी. इधर, पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.