सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित चंद्रावती में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां दो कारों में आमने-सामने की भिड़त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. शवों को मोर्चरी में रखा गया है.
जानकारी में सामने आया कि बेटा अपने मां और चाचा के साथ अपने पिता का अंतिम संस्कार करने गया था और वहीं लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी परिवार के साथ मथुरा से राजकोट जा रहे थे, तभी झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर सामने आ रही कार से टकरा गई.
जानकारी के अनुसार राजकोट जिले के मालवीया थाने निवासी मेहुल पटेल पिता विट्ठल पटेल उत्तरप्रदेश के मथुरा में धार्मिक यात्रा पर करीब एक सप्ताह पूर्व गए थे. दो दिन पूर्व अचानक से उनकी तबियत खराब हो गई और मथुरा में ही उनकी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद मेहुल पटेल अपनी मां मीराबेन चाचा रजनीकांत और गिरधर भाई के साथ राजकोट से मथुरा गए और पिता का अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहे थे.
वापस लौटते समय आबूरोड के पास अचानक से नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने आ रही कार से भीड़ गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार तीन लोग की मौके पर ही मौत हो गई. सभी के शव बुरी तरह से सड़क पर बिखर गए. हादसे में कार में सवार एक युवक घायल हो गया.
पढ़ेंः जोधपुर: मां-बेटे का टांके में मिला शव, परिजनों ने ससुराल पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
गनीमत रही कि सामने से आ रहे कार का एयर बैग खुल गया. जिसके चलते सामने कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आई. इस हादसे में मृतक मेहुल पटेल, रजनीकांत पटेल और मीरा बेन की मौत हो गई, जो एक ही परिवार से हैं. मृतकों में मां-बेटे और चाचा शामिल हैं. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.