सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई (Three arrested for supplying illegal arms) के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
जिले में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ कुछ लड़कों के वीडियो वायरल हुए थे. इस पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए थानाधिकारी स्वरूपगंज हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम बनाई और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज किए गए. मामले दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी. पुलिस ने मंगलवार को तीन लड़कों को पकड़ा. जिनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन मैगजीन और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: पिकअप चालक ने महिला श्रमिक पर चढ़ाई गाड़ी, CCTV में कैद हुआ हादसा
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में लिप्त अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की जा रही है. साथ ही हथियार कहां से लेकर आए, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस संबंध में समीर कुरैशी, हरीश शर्मा और आजाद मेघवाल निवासी स्वरूपगंज को गिरफ्तार किया गया है. मामले में एक अन्य युवक को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ अभद्रता करने और पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.