सिरोही. जिले के आबूरोड शहर में चोरी की बड़ी वारदात (theft in sirohi) हुई. घटना के बाद परिवार के घर आने पर उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. जानकारी के अनुसार आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के केसरगंज निवासी जफर तनवीर व उसके भाई का परिवार एक ही घर में रहते हैं. उनका परिवार शादी में कोटड़ा गया था व उनका भाई का परिवार अहमदाबाद शादी में गया था.
सोमवार सुबह जफ़र तनवीर की भाभी नजमा घर आईं तो घर के ऊपर और नीचे के ताले टूटे हुए थे. घर का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था. भाभी नजमा ने घटना की जानकरी अन्य घरवालों को दी जिसपर वह कोटड़ा से वापस आए. जफ़र तनवीर ने बताया कि (10 lakh cash and 30 tola gold stolen) उनके भाई के घर से 27 तोला सोना व करीब 9 लाख नकद और उनके घर से 1 लाख से अधिक नकद व 3 तोला से अधिक सोना चोरी हुआ है.
पढ़ें. खाने में नींद की गोली मिलाकर नौकरों ने किया घर साफ, मालिक समेत 4 की हालत गंभीर
उधर घटना की जानकारी मिलने पर शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा मौके पर पहुंचीं और घटना के बारे में आवश्यक जानकारी लेकर जांच के लिए टीम गठित की. शहर के बीचों बीच इतनी बड़ी चोरी की वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में चोरी व लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.