सिरोही: रेलवे की प्रॉपर्टी (Railway Property )को अपना समझ कर उस पर हाथ साफ करने वालों की कमी नहीं. अकसर असामाजिक तत्व ट्रेन की बोगी में फिट किए गए सामान अपना समझ कर झोले में डालकर निकल लेते हैं. लेकिन जिले की आबूरोड रेलवे पुलिस ने एक ऐसे शख्स को दबोचा है जो छोटे मोटे नहीं बल्कि बड़े सामानों को औने पौने दाम पर कबाड़ी को बेच दे रहा था. ये शख्स रेलवे में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर काम करता रहा. इसने अपने चालक के साथ मिलकर चोरी की वारदातें की.
OMG! गांव के बीचो बीच से ATM उखाड़ ले गए बदमाश, 15 लाख रुपए भरे थे...देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार आबूरोड रेलवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. सूचना मिली के आबूरोड के कबाड़ की दुकानों में रेलवे की सम्पत्ति आई हुई है. जिस पर आरपीएफ टीम ने मानपुर स्थित कबाड़ की दुकानों पर दबिश देकर तलाशी ली.
तलाशी के दौरान कबाड़ी मोहम्मद आरिफ की दुकान पर रेलवे की पॉइंट ग्राउंड कनेक्शन, फेसिंग पॉइंट लॉक, ग्लूड जॉइंट की फिश प्लेट, स्ट्रेचर रोड, खम्बों पर लगाई जाने वाली गाइड रॉड मिली. कबाड़ी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने प्रोजेक्ट मैनेजर के वाहन चालक के पास से इन सामानों को खरीदने की बात कबूल की. कबाड़ी के बयानों के आधार पर चालक इंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि ये सब कुछ उसने रवि इंफ्रा बिल्ड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश सैन के कहने पर किया. पुलिस ने कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को पकड़ा तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
अब इन अहम उपकरणों की चोरी बिक्री को पुलिस हर एंगल से खंगाल रही है. किसी के गले नहीं उतर रहा कि आखिर एक प्राइवेट कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर में इतनी हिम्मत कहां से आई कि उसने रेलवे की अहम प्रॉपर्टी को ही कमाई का जरिया बना लिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.