सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शीतला मंदिर के समीप अज्ञात चोरों ने एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 1 लाख 65 हजार की नकदी पार कर दी. चोरी के वारदात की जानकारी मिलने पर स्वरूप गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑफिस के संचालक से घटना के बारे में जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार कस्बे के शीतला माता मंदिर के समीप स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस का अज्ञात चोरों ने बुधवार रात को ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब एक लाख 65 हजार की नकदी पार कर दी. सूचना पर थानाधिकारी भवरलाल सीरवी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.पुलिस ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस चोरी की वारदात को गम्भीरता से लेकर गहरी छानबीन रही है.
ये पढ़ें: भांजे का एक्सीडेंट बता बेटे की आवाज में बात कराई...इलाज का झांसा देकर 50 हजार का टॉप्स ले भागा
जानकारी के अनुसार यह फाइनेंस ऑफिस काछोली निवासी रमेश माली का बताया जा रहा है, जहां अज्ञात चोरों ने बुधवार देर रात चोरी कर ली. चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे कागजों को बिखेर दिया और 1 लाख 65 हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पिंडवाड़ा डीएसपी किशोर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे. इस दौरान रमेश माली, गुलाब नारायण, हेड कांस्टेबल ईश्वर सिंह, देवी सिंह, ऋषिकेश समेत कई लोग मौजूद रहे. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
धौलपुर में चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना
धौलपुर कोतवाली थाना इलाके के टाउन चौकी के पीछे बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए 90 हजार रुपए की नगदी के साथ करीब 3 लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. वारदात को अंजाम देकर चोर बेखौफ होकर फरार हो गए. वहीं घटना से लोगों में दहशत फैल गई है. मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.