सिरोही. जिले के माउंट आबू में रविवार शाम को सिवरेज कार्य के दौरान लापरवाही के चलते माउंट आबू की मुख्य सड़क ढह गई थी. जिसके कारण मुख्य सड़क में बड़ा गड्डा हो गया. जिसके बाद मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और बेरीकेट्स लगाकर यातायात को बंद किया गया.
जेसीबी और मजदूरों की सहायता से दिन-रात युद्धस्तर पर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य चला. जिसमें मंगलवाल दोपहर बाद सफलता हाथ लगी और गड्डे में टूटी पाइप लाइन को जोड़कर गड्डे को भर दिया गया. जिसके बाद पर्यटकों के लिए माउंट आबू में प्रवेश के रास्ते खुल गए हैं.
तीन दिनों तक चले सड़क दुरुस्तीकरण के कार्य के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इस दौरान मौके पर एसडीएम अभिषेक सुराणा, सीओ प्रवीण कुमार, थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह सहित अन्य अधिकारियों मय टीम मौजूद रहे. सड़क दुरुस्तीकरण होने के बाद अब पर्यटकों व अन्य वाहनों को माउंट आबू आने की अनुमति दी जा रही है.
उधर घटना के बाद सोमवार देर शाम को विधायक समाराम गरासिया भी मौके पर पहुंचे थे और रूडीप के अधिकारियो के सामने रोष प्रकट कर फटकार लगाई थी. साथ ही जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे. तीन दिन तक सड़क के बंद रहने के दौरान माउंट आबू में आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई पर्यटक मायूस होकर वापस भी लौट गए.