ETV Bharat / state

सिरोही: माउंट आबू में सिवरेज कार्य के दौरान ढही थी मुख्य सड़क, तीसरे दिन पूरा हुआ सड़क दुरुस्तीकरण कार्य - Mount Abu opens tourist entry routes

सिरोही के माउंट आबू में मुख्य सड़क मार्ग का कार्य मंगलवार दोपहर बाद पूरा कर लिया गया है. जिससे बाद आवागमन फिर से शुरू हो गया है. रविवार को रूडीप की ओर से करवाए जा रहे सिवरेज कार्य के दौरान लापरवाही के चलते वाहन कर नाके के पास सड़क ढह गई थी. जिसके चलते माउंट आबू में यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी.

सिरोही,  सिरोही न्यूज,  माउंट आबू न्यूज,  माउंट आबू लेटेस्ट न्यूज,  माउंट आबू में ढही मुख्य सड़क,  राजस्थान न्यूज , माउंट आबू में खुले पर्यटकों के प्रवेश के रास्ते,  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज,  Sirohi News,  Mount Abu News,  Mount Abu Latest News,  The main road in Mount Abu collapsed,  Rajasthan News,  Mount Abu opens tourist entry routes,  Rajasthan Latest News
माउंट आबू में सिवरेज कार्य के दौरान ढही थी मुख्य सड़क, तीसरे दिन पूरा हुआ सड़क दुरुस्तीकरण का कार्य
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:20 PM IST

सिरोही. जिले के माउंट आबू में रविवार शाम को सिवरेज कार्य के दौरान लापरवाही के चलते माउंट आबू की मुख्य सड़क ढह गई थी. जिसके कारण मुख्य सड़क में बड़ा गड्डा हो गया. जिसके बाद मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और बेरीकेट्स लगाकर यातायात को बंद किया गया.

पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव 2021ः नहीं होंगे रोड शो और बड़ी सभा, 72 घंटे पहले थमेगा चुनावी शोरगुल...इस बार हुए ये बदलाव

जेसीबी और मजदूरों की सहायता से दिन-रात युद्धस्तर पर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य चला. जिसमें मंगलवाल दोपहर बाद सफलता हाथ लगी और गड्डे में टूटी पाइप लाइन को जोड़कर गड्डे को भर दिया गया. जिसके बाद पर्यटकों के लिए माउंट आबू में प्रवेश के रास्ते खुल गए हैं.

तीन दिनों तक चले सड़क दुरुस्तीकरण के कार्य के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इस दौरान मौके पर एसडीएम अभिषेक सुराणा, सीओ प्रवीण कुमार, थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह सहित अन्य अधिकारियों मय टीम मौजूद रहे. सड़क दुरुस्तीकरण होने के बाद अब पर्यटकों व अन्य वाहनों को माउंट आबू आने की अनुमति दी जा रही है.

पढ़ें. राजस्थान में बदलाव का ब्लू प्रिंट- गहलोत दिल्ली में करेंगे आलाकमान से मुलाकात, पायलट भी भर सकते हैं उड़ान

उधर घटना के बाद सोमवार देर शाम को विधायक समाराम गरासिया भी मौके पर पहुंचे थे और रूडीप के अधिकारियो के सामने रोष प्रकट कर फटकार लगाई थी. साथ ही जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे. तीन दिन तक सड़क के बंद रहने के दौरान माउंट आबू में आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई पर्यटक मायूस होकर वापस भी लौट गए.

सिरोही. जिले के माउंट आबू में रविवार शाम को सिवरेज कार्य के दौरान लापरवाही के चलते माउंट आबू की मुख्य सड़क ढह गई थी. जिसके कारण मुख्य सड़क में बड़ा गड्डा हो गया. जिसके बाद मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंचे और बेरीकेट्स लगाकर यातायात को बंद किया गया.

पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव 2021ः नहीं होंगे रोड शो और बड़ी सभा, 72 घंटे पहले थमेगा चुनावी शोरगुल...इस बार हुए ये बदलाव

जेसीबी और मजदूरों की सहायता से दिन-रात युद्धस्तर पर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य चला. जिसमें मंगलवाल दोपहर बाद सफलता हाथ लगी और गड्डे में टूटी पाइप लाइन को जोड़कर गड्डे को भर दिया गया. जिसके बाद पर्यटकों के लिए माउंट आबू में प्रवेश के रास्ते खुल गए हैं.

तीन दिनों तक चले सड़क दुरुस्तीकरण के कार्य के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इस दौरान मौके पर एसडीएम अभिषेक सुराणा, सीओ प्रवीण कुमार, थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह सहित अन्य अधिकारियों मय टीम मौजूद रहे. सड़क दुरुस्तीकरण होने के बाद अब पर्यटकों व अन्य वाहनों को माउंट आबू आने की अनुमति दी जा रही है.

पढ़ें. राजस्थान में बदलाव का ब्लू प्रिंट- गहलोत दिल्ली में करेंगे आलाकमान से मुलाकात, पायलट भी भर सकते हैं उड़ान

उधर घटना के बाद सोमवार देर शाम को विधायक समाराम गरासिया भी मौके पर पहुंचे थे और रूडीप के अधिकारियो के सामने रोष प्रकट कर फटकार लगाई थी. साथ ही जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे. तीन दिन तक सड़क के बंद रहने के दौरान माउंट आबू में आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई पर्यटक मायूस होकर वापस भी लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.