आबूरोड (सिरोही). जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में इन दिनो आवारा पशुओं का आतंक छाया हुआ है. शहर के सड़कों पर आवारा पशु विचरण करते देखे जा रहे हैं. वहीं पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आवारा पशुओं के हमले से अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
आवारा पशुओं का आतंक इस कदर है कि मुख्य मार्गों पर झुंड बना के कुत्ते बैठे रहते हैं और आपस में झगड़ते रहते हैं. झगड़ने के दौरान बाइक सवार और पैदल राहगीर इसकी चपेट में आ जाते हैं.
आवारा पशु शहर के अंबाजी चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, बस स्टैंड, अंबाजी मंदिर के सामने, पारसी चाल सहित सभी जगह झुंड में खड़े रहते हैं. वहीं इस बारे में जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी पालिका प्रशासन आवारा पशुओं को नहीं पकड़ रहे है. गौरतलब है कि आवारा पशुओं की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी है.
पढ़े: कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे लड़के ने की खुदकुशी
वही इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहा कि शहर में भारी मात्रा में आवारा पशु है. उन्हें पकड़ने के लिए पालिका द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. अब तक करीब 20 से अधिक आवारा पशुओं को पकड़ा जा चुका है. वहीं आवारा पशुओ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने पशुपालको से अपील की है कि अपने पशुओं को शहर की ओर ना छोड़े जिससे शहर में आए दिन हादसे हो रहे है.