सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को तापमान में हल्का उछाल देखने को मिला है. शुक्रवार का न्यूनतम तापमान जहां 3 डिग्री था, वो शनिवार को बढ़कर 7 डिग्री हो गया. हालांकि, तापमान में मामूली उछाल के बाद भी ठिठुरन माउंट आबू में बरकरार है. लोग अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. माउंट आबू में सर्दी के असर बीच पर्यटक भी होटल के कमरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
बादलों को आवाजाही से बढ़ा तापमान : शनिवार सुबह से ही माउंट आबू के आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही हैं. इसका असर तापमान में भी देखने को मिला. तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. बादलों के छंटते ही माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ने की सम्भावना है.
पढ़ें : हिल स्टेशन माउंट आबू में बढ़ी ठिठुरन, तापमान 3 डिग्री पंहुचा
बाजारों में पसरा सन्नाटा : हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी के प्रकोप के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है. अलसुबह जहां अक्सर पर्यटक और स्थानीय लोग बाजारों में घूमते नजर आते थे, वो अब सर्दी के मारे घरों में दुबके हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अलाव के सहारे लोग सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए. माउंट आबू के साथ ही जिले भर में सर्द हवाएं चल रही हैं. इनसे बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.