माउंट आबू (सिरोही). उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर अब प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार रात रात का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. ठंड के साथ ही सर्द हवाओं ने लोगों की कपकपी छुड़ा दी है. ठंडी हवाओं के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है.
उधर, मौसम विभाग की माने तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर यहां देखने के मिल रहा है. बीती रात के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. माउंट आबू में सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है. लोग देर तक घरों में दुबक कर बैठे रहते हैं.
पढ़ेंः प्रतापगढ़: सीजन का पहले कोहरे के साथ मौसम में बढ़ी ठंडक, वाहन चालकों को हुई परेशानी
साथ ही लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते देखे जा रहे हैं. हालांकि, उपखंड में गिरते तापमान के साथ सैलानियों का जमावड़ा लगने लगा है. पर्यटक अलसुबह चाय की चुस्कियों के साथ इस मौसम का मजा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों और ज्यादा सर्दी बढ़ने के आसार है.