सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रविवार की रात माउंट की सबसे सर्द रात रही. यहां का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश में बढ़ते ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई. वहीं सिरोही के पारे में लगातार गिरवट दर्ज की जा रही है. पारे में हुई गिरावट से मैदानी इलाके में ओस की बूंदे जमीं हुई पाई गई. वहीं कई जगह होटलों के बाहर और कारों पर भारी बर्फ की परत देखने को मिली.
सर्दी के बढ़ते असर के बीच लोग देर तक लोग घरों में दुबके हुए हैं. सर्दी के बढ़ते प्रकोप से माउंट आबू में ठिठुरन बढ़ गई है. पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिन से जहां पारा 1 डिग्री था तो बीती रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 0 पर आ गया है. न्यूनतम तापमान 0 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है.
लोग सर्दी से बचने के जतन में गर्म कपड़ो और अलाव का सहारा ले रहे हैं. वही इस मौसम में घूमने आ रहे पर्यटक घूमने का मजा ले रहे हैं तो कई पर्यटक देर तक होटलों में दुबके रहते हैं. पर्यटक चाय की चुस्कियों और धुप सेवन कर ठंड से बचने का जतन करते देखे गए.