सिरोही. जिला नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दूध से भरा टैंकर बाहरी घाटे के पास पलट गया. टैंकर के पलटने से ढक्कन खुल गया और उसमें से दूध की धारा बहने लगी. जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की खबर मिली लोग बर्तन और पीपे लेकर घटना स्थल पहुंचे और दूध को भर-भर कर ले जाने लगे.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में हिट एंड रन की घटनाः राह चलते दो महिला और एक बच्चे को कार ने मारी टक्कर...एक महिला की मौत, 2 घायल
जानकारी के अनुसार टैंकर पालनपुर से हजारों लीटर दूध भरकर पाली की तरफ जा रहा था. तभी सिरोही बाहरी घाटे में सामने से आ रहे ट्रेक्टर ट्रोली को साइड देने के चक्कर में टैंकर सड़क से नीचे उतर पलट गया. टैंकर के पलटने से चालक घायल हो गया. वहीं टैंकर पलटने से उसमें से दूध का रिसाव होने लगा दूध से भरे टैंकर पलटने जाने की सूचना मिलते ही लोगों में दूध ले जाने की होड़ मच गई. लोग घरों से बाल्टी, पीपे आदि बर्तन लेकर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े. दूध ले जाने के लिए किसी ने दो तो किसी ने तीन चक्कर लगाए.
यह भी पढ़ें- अरुण जेटली के निधन पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया गहरा दुख, कहा- पार्टी ने राजनीति का पुरोधा खो दिया
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को मौके से हटाकर घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को मौके से हटाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.