ETV Bharat / state

नक्की झील में डूबने से सफाईकर्मी की मौत - mount abu

नक्की झील माउंटआबू का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. लेकिन नक्कीझील में डूबकर मरने की घटनाओं पर रोक लग नहीं पा रही है. स्थानीय प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हादसे थम नहीं रहे हैं.

Sirohi News , Rajasthan News
झील से युवक को तलाश करते गोताखोर
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 1:56 PM IST

सिरोही. जिले की माउंट आबू नक्कीझील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक नक्कीझील में सफाई करने गया था. उस दौरान यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर माउंटआबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव झील से निकाला.

जानकारी के अनुसार माउंट आबू नगरपालिका द्वारा हिल स्टेशन के आकर्षण का केंद्र नक्कीझील में सफाई करने के लिए सफाईकर्मी प्रवीण कुमार झील में काई की सफाई कर रहा था. इस दौरान अचानक से वह नक्कीझील में डूब गया.

पढ़ें- Suicide in Banswara: सुसाइड करने का Whatsapp स्टेटस लगाकर शिक्षक ने लगाई फांसी

सफाईकर्मी के डूबने की जानकारी मिलने पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह मौके पर पहुंचे. गोताखोरो की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह ने बताया की जानकारी में सामने आया की युवक को मिर्गी के दौरे आते थे. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखावाया है.

सिरोही. जिले की माउंट आबू नक्कीझील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक नक्कीझील में सफाई करने गया था. उस दौरान यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर माउंटआबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव झील से निकाला.

जानकारी के अनुसार माउंट आबू नगरपालिका द्वारा हिल स्टेशन के आकर्षण का केंद्र नक्कीझील में सफाई करने के लिए सफाईकर्मी प्रवीण कुमार झील में काई की सफाई कर रहा था. इस दौरान अचानक से वह नक्कीझील में डूब गया.

पढ़ें- Suicide in Banswara: सुसाइड करने का Whatsapp स्टेटस लगाकर शिक्षक ने लगाई फांसी

सफाईकर्मी के डूबने की जानकारी मिलने पर आसपास लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह मौके पर पहुंचे. गोताखोरो की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. थानाधिकारी देवेंद्र कच्छवाह ने बताया की जानकारी में सामने आया की युवक को मिर्गी के दौरे आते थे. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखावाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.