सिरोही. जिले के पालड़ीएम थाना क्षेत्र के अरठवाडा गांव में एक कृषि कुएं पर काम करने वाले मजदूर की मौत के मामले में परिजनों और पुलिस के बीच सहमति बन गई है. विधायक संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित मुआवजे और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसपर पर परिजन शव उठाने पर राजी हो गए.
पालडी एम थानाधिकारी प्रभु राम ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि अरठवाडा में एक कृषि कुएं पर काम करने वाला भोमाराम घायल अवस्था में पड़ा है. जिसे उपचार के लिए पोसालिया अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद शव को पोसालिया की राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं.
मामले में मृतक उथमन निवासी भोमाराम मेघवाल के परिजन हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच करेगी. मृतक के परिजन व समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है. मृतक का शव मोर्चरी में रखा हुआ है. मोर्चरी के बाहर मृतक परिजन व समाज के जमा हुए हैं. परिजनों का आरोप है कि कृषि कुएं के मालिक स्वरुपसिंह ने बेहरमी से मारपीट कर भोमाराम की हत्या की है.
पढ़ेंः पुलिस ने होटल पर दी दबिश, संदिग्ध अवस्था में होटल संचालक सहित 5 गिरफ्तार
शनिवार को बड़ी संख्या में परिजन और समाज के लोगों के पोसालिया मोर्चरी के बाहर जमा होने पर एएसपी देवाराम चौधरी, सीओ पारसाराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे परिजनों से समझाइश की, लेकिन परिजन मुआवजा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा पोसालिया मोर्चरी पहुंचे. जहां परिजन और समाज के लोगों से वार्ता की और उचित मुआवजे और मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलवाया. जिसपर पर परिजन और समाज के लोग मान गए और शव उठाने पर राजी हुए.