सिरोही. जिले के मंडार आरटीओ चेक पोस्ट पर बुधवार को एसीबी ने औचक निरीक्षण कर चेक पोस्ट की जांच की. सिरोही एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने मंडार आरटीओ चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और मौके से एक लाख 85 हजार रुपए बरामद की गई.
जानकारी के अनुसार सिरोही एसीबी को लंबे समय से मंडार आरटीओ चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही है. शिकायतों के आधार पर सिरोही एसीबी के एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बुधवार को टीम ने चेक पोस्ट पर दबिश दी और औचक निरक्षण किया. इस दौरान टीम को मौके से 1 लाख 85 हजार रुपए नकद मिले. साथ ही चालान बुक और रिकॉर्ड भी जब्त किया.
पढ़ें- राजस्थान ACB की कार्रवाई, दिल्ली में UIDAI के ADG को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
फिलहाल, टीम नगद पैसे का चालान बुक से मिलान कर रही है. नगद पैसे और चालान बुक में मिलान के बाद ही पता चल पाएगा कि यह पैसा चालान का है या अवैध वसूली का. एसीबी की टीम ने मौके पर मौजूद रिकॉर्ड भी जब्त किया है. टीम उसकी जांच कर रही है.
जोधपुर में ACB की कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) जोधपुर की टीम ने मंगलवार को फलौदी में कार्रवाई करते हुए सांवरीज पटवारी पवन कुमार जोशी को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी ने यह रिश्वत राशि परिवादी पप्पूराम विश्नोई से जमीन को ऋण मुक्त करने और म्यूटेशन के साथ दादाजी के नाम जमीन का हकरतनामा करने के एवज में मांगी थी.