ETV Bharat / state

Suicide Case in Sirohi: सैलेरी नहीं देने से परेशान युवक की आत्महत्या मामला, 72 घंटे बाद भी नहीं उठाया शव - Sirohi police

पिछले बुधवार को सिरोही के शिवगंज में एक युवक ने आत्महत्या (Suicide Case in Sirohi) कर ली. सुसाइड नोट में युवक ने दो लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े देवासी समाज के लोगों ने 72 घंटे बीत जाने के बाद भी शव नहीं उठाया है.

Suicide in Sirohi
Suicide in Sirohi
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 9:32 PM IST

सिरोही. जिले के शिवगंज में बुधवार को युवक की आत्महत्या (Suicide Case in Sirohi) के मामले में गतिरोध अबतक बरकरार है. परिजन और देवासी समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. 72 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी अब तक शव को नहीं उठाया गया है. उधर पुलिस व प्रशासन मामले में समझाइश कर रहे हैं. हालांकि देवासी समाज आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार शिवगंज के कानाकोलर गांव निवासी अनाराम देवासी ने बुधवार को अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी. युवक ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में शिवगंज के जनक सोनी व कलापूरा निवासी नारायण देवासी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया था कि उसे तीन माह की सैलरी नहीं दी गई. उसके चेक आरोपियों के पास हैं जो बैंक में लगाने की धमकी देते हैं. जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है.

72 घंटे बाद भी नहीं उठाया शव

पढ़ें: एसपी देहात के सामने फूटा पीड़िता का गुस्सा, कहा- क्या दुष्कर्म होने के बाद मिलेगा इंसाफ?

मामले की जानकारी मिलने पर शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. मामले में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. इसमें जनक सोनी और नारायण देवासी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया गया. मामले में चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शिवगंज थाने के बाहर देवासी समाज का धरना जारी है. धरने पर पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी सहित कई जनप्रतिनिधि और देवासी समाज के लोग मौजूद हैं.

पढ़ें: लैंसडाउन में व्यापारी पर फायरिंग मामले में नया मोड़, घटनास्थल से गोली का खोखा और हथियार बरामद

देवासी समाज के लोगों और परिजनों ने चेतावनी दी है मामले में जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, शव को नहीं उठाया जाएगा. जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. उधर पुलिस व प्रशासन लगातार समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. देवासी समाज के लोग पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें: Nasirabad में भारी मात्रा में सरिया बरामद, 8 लोगों को लिया हिरासत में

मृतक अनाराम पिछले कई वर्षों से आरोपी जनक सोनी के यंहा कार्य करता था. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. वही मां-बाप और अपने परिवार का सहारा था. घटना के बाद से मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. तबीयत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के दो बच्चे हैं. एएसपी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट की आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. एफएसएल से सुसाइड नोट की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समाज और परिजनों से समझाइश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार जल्द से जल्द करवाया जाएगा.

सिरोही. जिले के शिवगंज में बुधवार को युवक की आत्महत्या (Suicide Case in Sirohi) के मामले में गतिरोध अबतक बरकरार है. परिजन और देवासी समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. 72 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी अब तक शव को नहीं उठाया गया है. उधर पुलिस व प्रशासन मामले में समझाइश कर रहे हैं. हालांकि देवासी समाज आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है.

जानकारी के अनुसार शिवगंज के कानाकोलर गांव निवासी अनाराम देवासी ने बुधवार को अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी. युवक ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में शिवगंज के जनक सोनी व कलापूरा निवासी नारायण देवासी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया था कि उसे तीन माह की सैलरी नहीं दी गई. उसके चेक आरोपियों के पास हैं जो बैंक में लगाने की धमकी देते हैं. जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है.

72 घंटे बाद भी नहीं उठाया शव

पढ़ें: एसपी देहात के सामने फूटा पीड़िता का गुस्सा, कहा- क्या दुष्कर्म होने के बाद मिलेगा इंसाफ?

मामले की जानकारी मिलने पर शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. मामले में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. इसमें जनक सोनी और नारायण देवासी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया गया. मामले में चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शिवगंज थाने के बाहर देवासी समाज का धरना जारी है. धरने पर पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी सहित कई जनप्रतिनिधि और देवासी समाज के लोग मौजूद हैं.

पढ़ें: लैंसडाउन में व्यापारी पर फायरिंग मामले में नया मोड़, घटनास्थल से गोली का खोखा और हथियार बरामद

देवासी समाज के लोगों और परिजनों ने चेतावनी दी है मामले में जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, शव को नहीं उठाया जाएगा. जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. उधर पुलिस व प्रशासन लगातार समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. देवासी समाज के लोग पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें: Nasirabad में भारी मात्रा में सरिया बरामद, 8 लोगों को लिया हिरासत में

मृतक अनाराम पिछले कई वर्षों से आरोपी जनक सोनी के यंहा कार्य करता था. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. वही मां-बाप और अपने परिवार का सहारा था. घटना के बाद से मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. तबीयत बिगड़ने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के दो बच्चे हैं. एएसपी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट की आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. एफएसएल से सुसाइड नोट की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. समाज और परिजनों से समझाइश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार जल्द से जल्द करवाया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2021, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.