ETV Bharat / state

दलितों पर हो रहे अत्याचार, मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बन देख रहे हैं महाभारत : प्रदेश मंत्री एससी मोर्चा भाजपा - सिरोही बीजेपी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सिरोही के आबूरोड में कैलाश मेघवाल के हमले (Attack on Kailash Meghwal) को लेकर बीजेपी (BJP) ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सुरेश सिंदल (State Minister SC Morcha BJP Suresh Sindal) ने हमलावारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.

Attack on Kailash Meghwal, Sirohi News
सिरोही बीजेपी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 6:11 PM IST

सिरोही. भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर हुए हमले के बाद से बीजेपी लगतार गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को आबूरोड में एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. इस दौरान सुरेश सिंदल ने कहा कि दलितों पर हमले हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर बीते दिनों श्रीगंगानगर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया था. इस दौरान उनका कुर्ता फाड़ दिया गया था. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रही है.

सिरोही बीजेपी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

इसी क्रम में आबूरोड में प्रदेशमंत्री सुरेश सिंदल के नेतृत्व में बीजेपी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान विधायक जगसीराम कोली भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें. सांसद रंजीता कोली को मिली गोली मारने की धमकी, 2 महीने पहले हुआ था गाड़ी पर हमला

ज्ञापन के बाद एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल ने कहा कि दलितों की हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार के राज में लगातार एससी समाज पर हमला हो रहा है. साथ ही उन पर अत्याचार हो रहे हैं. पहले भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर हमला, अब एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ मारपीट की गई पर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ना हमलावारों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री दलितों पर हो रहे अत्याचार पर मौन है और धृतराष्ट्र बन महाभारत देख रहे हैं.

सुरेश सिंदल ने कहा कि सरकार ने अगर हमलावारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आगामी दिनों में गहलोत सरकार के खिलाफ दलित समाज सड़कों पर उतरेगा. ज्ञापन से पूर्व भाजपा कार्यालय से लेकर तहसील तक रैली निकाली गई. इस दौरान मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान, पार्षद अमर सिंह, रमेश वैष्णव सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

सिरोही. भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर हुए हमले के बाद से बीजेपी लगतार गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को आबूरोड में एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. इस दौरान सुरेश सिंदल ने कहा कि दलितों पर हमले हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर बीते दिनों श्रीगंगानगर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हमला किया गया था. इस दौरान उनका कुर्ता फाड़ दिया गया था. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है. साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रही है.

सिरोही बीजेपी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

इसी क्रम में आबूरोड में प्रदेशमंत्री सुरेश सिंदल के नेतृत्व में बीजेपी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान विधायक जगसीराम कोली भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें. सांसद रंजीता कोली को मिली गोली मारने की धमकी, 2 महीने पहले हुआ था गाड़ी पर हमला

ज्ञापन के बाद एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल ने कहा कि दलितों की हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार के राज में लगातार एससी समाज पर हमला हो रहा है. साथ ही उन पर अत्याचार हो रहे हैं. पहले भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर हमला, अब एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के साथ मारपीट की गई पर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ना हमलावारों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री दलितों पर हो रहे अत्याचार पर मौन है और धृतराष्ट्र बन महाभारत देख रहे हैं.

सुरेश सिंदल ने कहा कि सरकार ने अगर हमलावारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आगामी दिनों में गहलोत सरकार के खिलाफ दलित समाज सड़कों पर उतरेगा. ज्ञापन से पूर्व भाजपा कार्यालय से लेकर तहसील तक रैली निकाली गई. इस दौरान मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान, पार्षद अमर सिंह, रमेश वैष्णव सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.