सिरोही. जिले के माउंट आबू में ग्लोबल अस्पताल में एक भामाशाह के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में जिले में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है. इसी के कारण यंहा सबसे बड़ा आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. तो ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब प्लांट लगना भी शुरू हो गए हैं.
माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल में विधायक संयम लोढ़ा ने प्लांट का विधिवत उद्धघाटन किया. यह प्लांट प्रतिदिन एक हज़ार लीटर ऑक्सीजन तैयार करेगा. जिससे मरीजों को फायदा होगा और ऑक्सीजन की किल्लत कुछ हद तक दूर होगी.
ग्लोबल अस्पताल में लगा प्लांट भामाशाह सुधीर जैन की ओर से 20 लाख की लागत से लगाया गया है. माउंट आबू में प्लांट लगने के बाद एक भामाशाह ने आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का बीड़ा उठाया है जो लगना शुरू हो गया है. दो दिन में यह प्लांट लगकर तैयार हो जायेगा. आने वाले समय छोटे छोटे ऑक्सीजन प्लांट जिले के कई अस्पतालो में लगने की संभावना है. जिसकी शुरुआत सोमवार को माउंट से हुई.