सिरोही. बुधवार रात को राज्य में चार आईपीएस के तबादले किए गए. बदले गए आईपीएस में सिरोही एसपी पूजा अवाना भी शामिल हैं. जिनका तबादला सीआईडीसीबी में हुआ है. वहीं आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक को सिरोही एसपी बनाया गया है.
प्रदेश में बुधवार रात को चार आईपीएस के तबादले के आदेश कार्मिक विभाग ने जारी किए. इस तबादला सूची में चार महीने पहले ही सिरोही एसपी के रूप आई पूजा अवाना का नाम भी शामिल था. ऐसे में बिना किसी विवाद के एसपी का तबादला होना, जिले में चर्चा का विषय बन गया है.
माना जा रहा है कि जिले में कुछ समय पूर्व कई थानों के थानाधिकारी सहित हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को बदला गया. जिले में हुए फेरबदल में जनप्रतिनिधियों और राजेनताओं के इंटरफेयर को एसपी द्वारा दरकिनार किया गया. जिसके चलते पिछले लंबे समय एसपी के तबादले होने की चर्चा जोरो पर थी और बुधवार को आई लिस्ट में एसपी पूजा अवाना का नाम शामिल था.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबर: 4 IPS इधर से उधर, सिरोही-कोटा के SP बदलने के साथ 3 आईपीएस को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने की अनुमति
गौरतलब है कि एसपी पूजा अवाना द्वारा जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी कई कार्रवाई की गई थी. ऐसे उनका तबादला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूजा अवाना के स्थान पर आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक को सिरोही एसपी की कमान सौंपी गई है.