सिरोही. जिले के आबूरोड में रीको स्थित एक होटल परिसर में कुछ लोगों के एक युवक की लात-घुसो से पिटाई कर दी. जहां पिटाई के साथ ही वहां मौजूद युवती से पूछताछ करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
वीडियो में लोग युवक पर युवती को साथ लाने का शक जताते हुए पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं युवती से उसके साथ आने का कारण पूछते सुनाई दिए. वहीं वीडियो के वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और मामले में 5 लोगो को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिस युवक के साथ मारपीट हुई, उसके बारे में कोई पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक आबूरोड में व्हाट्सएप ग्रुप में दो वीडियो वायरल हुए. जिसमें एक वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पकड़कर लात घुसो से पीटते दिखाई दिए. वहीं दूसरे वीडियो में युवक के कपड़े फाड़ कर युवती से उसके निवास स्थान व युवक के साथ आने का कारण पूछते नजर आए.
पढ़ें: बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर चल सकता है अनुशासन का डंडा, मायावती ने बयान को माना गंभीर
इन वीडियो में युवती हाथ जोड़कर भीड़ से मारपीट नहीं करने और छोड़ने की विनती करती दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और सभी से पूछताछ जारी है. लेकिन अभी किसी और से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
पढ़ें: ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते सेल टैक्स विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर ट्रैप
पूरे मामले में जो युवक पिटाई का शिकार हुआ है. उस युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस पीड़ित युवक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.