सिरोही. जिले के आबूरोड से मार पीट की घटना का मामला सामने आया है. शनिवार देर शाम को तीन -चार बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की और जमकर उत्पाद मचाया. घटना की जगह थी जगदीश चौराहा जहां सुभाष नगर निवासी गौरव गर्ग के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.
पढ़ें. जयपुरः हार्डकोर बदमाश 'चंद्र सिंह' पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार
असल में गौरव गर्ग अपने परिवार के साथ जगदीश चौराहे पर खड़ा था. उसी समय तीन-चार बदमाश आपस में गाली गलौज कर रहे थे. अब आप पूछेंगे कि गाली तो आपस में दे रहे थे तो गौरव के साथ मारपीट क्यों तो ऐसा इसलिए क्यों कि गौरव ने उन्हें गाली देने से मना किया. गौरव के मना करने पर बदमाश भड़क गए और अपशब्द कहकर उससे मारपीट करने लगे. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई जिसके कारण बदमाश भाग गए. गौरव गर्ग और भीड़ में ही शामिल नगर कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य लोगों ने उनका पीछा करके केसरगंज पहुंचे जहां बदमाशों ने गौरव और अमित जोशी पर हमला कर दिया. हमले में अमित के हाथ में चोट आई है,वहीं गौरव भी घायल अवस्था में है.जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची, वहीं घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया और अमित जोशी को लेकर थाना पहुंचे. लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहें हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.