सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित गनका गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी, जिनका शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, घटना के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आबूरोड के गनका निवासी देवा बावरी का मानपुर निवासी समाराम उर्फ समिया बावरी से पुराना विवाद चल रहा था. इस दौरान शुक्रवार को गनका के पास नदी पर दोनों पक्षो में कहासुनी हुई विवाद हो गया. इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार, लाठी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे सामने वाला पक्ष बुरी तरह घायल हो गया.
पढ़ें- सिरोहीः पुरानी रंजिश को लेकर तलवार से हमला, पिता और पुत्र की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया, जंहा उपचार के दौरान समाराम उर्फ समिया बावरी और उसके पुत्र शांति लाल बावरी की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में ताराराम, बसंती, अनिता और हेमा सहित कुल 5 घायल हुए, जिनका उपचार जारी है.
उधर, पूरे मामले के बाद तीन नामजद आरोपी गणका निवासी देवा पुत्र उमा, गोविंद पुत्र रूपा और वेलकम पुत्र रूपा बावरी फरार चल रहे थे, जिन्हें देर रात को हिरासत में लिया गया. वहीं, इस वारदात के बाद एसपी कल्याणमल मीणा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार के सुपर विजन में दो टीमें आरोपियों को पकड़ने के गठित की गई थी, जिसमें सदर थानाधिकारी आनंद कुमार और शहर थानाधिकारी अनिल के नेतृत्व में बनी टीमें शामिल रही.