सिरोही. आबू रोड शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई महिला की हत्या के मामले में देर रात को परिजनों ने रिपोर्ट दी. जिसमें पड़ोस में वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतका के भाई ने शहर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन और उसकी 3 वर्षीय पुत्री कुछ दिन पूर्व ससुराल से घर आई थीं और यही रह रही थीं. मंगलवार शाम को दोनों घर पर नहीं थीं, जिस पर पर उसकी मां ने कहा कि कहीं आसपास गई होंगी.
काफी देर तक घर नहीं आने पर उसकी मां पड़ोस में रहने वाले अलवर निवासी के घर गई तो देखा कि तीन लोग उसेके घर से बाहर जाते संदिग्ध अवस्था में दिखे. मृतका की मां जब रूम में गई, तो जोर से चिल्लाने की आवाज आई. जिस पर मृतका का भाई भी पड़ोसी के घर गया, जहां देखा कि उसकी बहन का गला कटा हुआ था और कपड़े फटे हुए थे. रूम से बाहर निकल कर देखा कि तीनों ही आरोपी हाईवे की ओर भाग रहे थे.
पढ़ें : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लगे हत्या के आरोप, लाश छोड़ फरार हुए ससुराली जन
बेहोशी की हालात में बहन को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ योगेश कुमार, शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें रवाना कर दी गईं हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. परिजनों ने दुष्कर्म की भी आशंका जताई है. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
रातभर थाने में रहे समाज के लोग और परिजन : हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोग और परिजन रातभर थाने में रहे. भाजपा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी, शव को नहीं उठाया जाएगा. साथ ही उन्होंने शहर की कानूनी-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.