ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की ली बैठक - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

आबूरोड नगर पालिका चुनाव के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और बिना त्रुटि के संपन्न कराने के चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.

Sirohi Election Officer Meeting, Aburode Municipality Election
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की ली बैठक
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:37 PM IST

सिरोही. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने नगर पालिका आबूरोड के चुनाव के चलते संबंधित कार्यों को सम्पादित करने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक पंचायत समिति सभागार में ली. बैठक में उन्होंने पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं बिना त्रुटि के चुनाव हो तथा चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.

बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव को लेकर आवश्यक गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सभी इंतजाम पूरे होने चाहिए. साथ ही चुनाव में किसी तरह की कोई खलल ना हो. उसको लेकर विशेष तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में शहर के असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई, उसको लेकर जानकारी ली गई.

मीटिंग के बाद आबूरोड राजकीय महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम, बैठक व्यवस्था, प्रशिक्षण स्थल, मतगणना स्थल, यातायात प्रकोष्ठ व वाहनों स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य एवं मतदान केन्द्रा पर सुविधा पूर्ण करने के निर्देश दिए.

सीवरेज एवं वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की बैठक

सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में सीवेरेज एवं वाटर सप्लाई के नए शुरू होने वाले प्रोजेक्ट के लिए समन्वय स्थापित करने हेतु पीडबल्यूडी, जलदाय विभाग ,नगर परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. जिला कलेक्टर एवं विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को कम से कम असुविधा हो और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें- जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार

बैठक में आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता केके अग्रवाल ने प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी दी और बताया कि इस प्रोजेक्ट का कार्यादेश जून 2020 में जारी किया गया था और इसे पूर्ण करने की तिथि जून 2024 है. यह कार्य एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कार्य पूर्ण होने के पश्चात 10 वर्ष तक एस सिस्टम को एलएंडटी कंपनी द्वारा संधारित किया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट में दो एसटीपी, एक डब्लूटीपी और पम्प हाउसेस का निर्माण किया जाएगा. कार्य के दौरान सड़कें क्षतिग्रत होने से जनता को होने वाली परेशानी के बारे में बताया गया कि खुदाई के पश्चात 45 दिन में सड़क को पुनः पूर्व अवस्था में संधारित कर दी जाएगी. शहर के मार्केट एरिया एवं पतली गलियों में कार्य रात्रि के समय करने का प्रयास किया जाएगा.

सिरोही. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने नगर पालिका आबूरोड के चुनाव के चलते संबंधित कार्यों को सम्पादित करने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक पंचायत समिति सभागार में ली. बैठक में उन्होंने पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं बिना त्रुटि के चुनाव हो तथा चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया.

बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव को लेकर आवश्यक गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सभी इंतजाम पूरे होने चाहिए. साथ ही चुनाव में किसी तरह की कोई खलल ना हो. उसको लेकर विशेष तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में शहर के असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई, उसको लेकर जानकारी ली गई.

मीटिंग के बाद आबूरोड राजकीय महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम, बैठक व्यवस्था, प्रशिक्षण स्थल, मतगणना स्थल, यातायात प्रकोष्ठ व वाहनों स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य एवं मतदान केन्द्रा पर सुविधा पूर्ण करने के निर्देश दिए.

सीवरेज एवं वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की बैठक

सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में सीवेरेज एवं वाटर सप्लाई के नए शुरू होने वाले प्रोजेक्ट के लिए समन्वय स्थापित करने हेतु पीडबल्यूडी, जलदाय विभाग ,नगर परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. जिला कलेक्टर एवं विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को कम से कम असुविधा हो और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें.

पढ़ें- जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार

बैठक में आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता केके अग्रवाल ने प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी दी और बताया कि इस प्रोजेक्ट का कार्यादेश जून 2020 में जारी किया गया था और इसे पूर्ण करने की तिथि जून 2024 है. यह कार्य एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कार्य पूर्ण होने के पश्चात 10 वर्ष तक एस सिस्टम को एलएंडटी कंपनी द्वारा संधारित किया जाएगा.

इस प्रोजेक्ट में दो एसटीपी, एक डब्लूटीपी और पम्प हाउसेस का निर्माण किया जाएगा. कार्य के दौरान सड़कें क्षतिग्रत होने से जनता को होने वाली परेशानी के बारे में बताया गया कि खुदाई के पश्चात 45 दिन में सड़क को पुनः पूर्व अवस्था में संधारित कर दी जाएगी. शहर के मार्केट एरिया एवं पतली गलियों में कार्य रात्रि के समय करने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.