सिरोही. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद अपने दौरे के दौरान आबूरोड शहर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने मालखाना, रोजनामचा, अपराध के स्टेटस व अन्य व्यक्ति व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद जिला कलेक्टर सब्जी मंडी पहुंचे. कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बिना मास्क के कोई भी विक्रेता सब्जी ना बेंचे और ना ही बिना मास्क के खरीददार को सब्जी दें. वहीं सब्जी मंडी में किस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए, इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की. जिला कलेक्टर जिला उप कारागृह पहुंचे और कैदियों से उनकी समस्या को लेकर चर्चा की. साथ कारागृह प्रबंधन को कैदियों की समस्या के समाधान को लेकर निर्देश दिए.
पढ़ें- कोटा दौरे पर रहे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा-राज्यों के साथ नहीं कर रहे भेदभाव
अपने दौरे के दौरान जिला कलेक्टर सांतपुर तालाब पहुंचे, जहां फैली गंदगी को लेकर रोष जताया और तालाब से गंदगी हटाने के निर्देश दिए. साथ ही तालाब की खुदाई करने और सौंदर्यकरण को लेकर प्लान बनाने के निर्देश दिए. उसके बाद जिला कलेक्टर यूआईटी ऑफिस गए, जहां न्यास क्षेत्र में विकास को लेकर अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की.