सिरोही. जिले के आबूरोड और शिवगंज में अलग-अलग हादसों में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना के अनुसार शिवगंज थाना क्षेत्र के खेजडिया गांव में रविवार को तालाब किनारे कबूतरों को दाना डालने गए युवक का पैर फिसलने से तालाब में डूब कर युवक की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही शिवगंज सीआई अचलदान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया.
थानाधिकारी अचलदान ने बताया कि खेजड़िया गांव निवासी दिनेश कुमार उम्र 44 साल पुत्र चेनाराम लोहार घर से कबूतरों को दाना डालने के लिए निकला था. इस दौरान तालाब की पाल पर अचानक पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर पड़ी, लेकिन तब तक वह पानी में डूब चुका था. इन लोगों ने आवाज देकर ग्राम वासियों को मौके पर बुलाया. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली सूचना मिलते ही शिवगंज थाने के सीआई अचल दान तथा हेड कांस्टेबल लखपत सिंह दल सहित घटनास्थल पहुंचे और गोताखोरों को मौके पर बुलवाया गया.
करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसी प्रकार आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में एक युवक शव बनास नदी में दिखाई दिया, जिस पर पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सांतपुर क्षेत्र में बनास नदी में रविवार को एक यूवक़ के शव मिलने की जानकारी मिली जिस पर पर हेड कांस्टेबल केसाराम सहित मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया.
बाहर निकलवा शव को मोर्चरी में रखवाया और शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. इस दौरान जानकारी में सामने आया कि गणका निवासी 30 वर्षीय परेश गरासिया 3 दिन पहले गुजरात के अमीरगढ़ गया था और वहां से अपने घर के निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा परिजनों ने अपने स्तर पर दो दिन तक ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने परेश गरासिया के परिजनों को लाकर शव को दिखाया, जिस पर शव परेश का होना पाया गया. पुलिस ने मर्ग दर्ज जांच शुरू की. पुलिस और परिजनों ने अंदेशा जताया कि परेश तीन दिन पूर्व ससुराल से घर आते समय नदी पार करते समय बहा गया.