ETV Bharat / state

पीएम मोदी से भी झूठी है आप, भाजपा की बी टीम बनकर कर रही काम- महेंद्र चौधरी - Mahendra Chaudhary on Ramesh Meena

उप मुख्य सचेतक और सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. अपनी बात कहते हुए चौधरी ने पीएम मोदी को झूठा बताया और इस मामले में आम आदमी पार्टी को पीएम से भी ज्यादा झूठा करार (Mahendra Chaudhary targets AAP) दिया. उन्होंने दावा किया किया इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Sirohi congress incharge Mahendra Chaudhary targets PM Modi and AAP for Gujarat election
पीएम मोदी से भी झूठी है आप, भाजपा की बी टीम बनकर कर रही काम- महेंद्र चौधरी
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:38 PM IST

सिरोही. उप मुख्य सचेतक और सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा कह दिया (Mahendra Chaudhary targets PM Modi) है. साथ ही गुजरात चुनाव में यह कहकर तुलना कर गए कि आम आदमी पार्टी पीएम मोदी से भी झूठी है. उन्होंने आप पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगा कहा कि कांग्रेस इस बार गुजरात में सरकार बनाएगी.

दरअसल चौधरी मंगलवार को सिरोही के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पिण्डवाड़ा उपखण्ड के भुला में कुपोषण निवारण शिविर का उद्धघाटन किया. आदिवासी क्षेत्र में बच्चों में कुपोषण की वृद्धि होने के चलते यह शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर अगले 14 दिन तक चलेगा. कुपोषण निवारण शिविर के बाद भुला के जनजाति आवासीय छात्रावास का निरक्षण किया.

महेंद्र चौधरी ने साधा पीएम मोदी और 'आप' पार्टी पर निशाना

पढ़ें: महेन्द्र चौधरी ने किया धारीवाल के रेप बयान का बचाव, बोले- उन्होंने मर्द नहीं मर्ज कहा होगा

वहीं इस दौरान गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि आप पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी झूठी पार्टी है. भाजपा की बी टीम बनकर गुजरात में काम कर रही है. गुजरात में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीकानेर कलेक्टर को मंत्री रमेश मीणा के मंच से उतारने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि निकालने जैसी कोई बात नहीं है. जिले के कलेक्टर को 24 घंटे अपना फोन ऑन रखना पड़ता है. रात हो या दिन, किसी का भी फोन आ सकता है. इसी को लेकर मंत्री जी ने भी कहा कि बाहर जाकर कर देना चाहिए. इस मामले को तूल दिया जा रहा है.

पढ़ें: उपचुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय : महेंद्र चौधरी

उन्होंने कहा कि कुपोषण को लेकर जिले में यह दूसरा शिविर आयोजित किया गया है. किस प्रकार से कुपोषण से मुक्ति मिले, इसको लेकर राज्य सरकार भी पहल कर रही है. जो इंजेक्शन बाजारों में 4 हजार में मिल रहा है, वह राज्य सरकार की ओर से निशुल्क लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के लिए बड़ी खुशी की बात है कि यहां नर्सिग कॉलेज का भूमि पूजन किया जा रहा है. इस दौरान सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जिला परिषद सदस्य हरीश चौधरी, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता, सीएमएचओ राजेश कुमार, तहसीलदार मादाराम सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

सिरोही. उप मुख्य सचेतक और सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा कह दिया (Mahendra Chaudhary targets PM Modi) है. साथ ही गुजरात चुनाव में यह कहकर तुलना कर गए कि आम आदमी पार्टी पीएम मोदी से भी झूठी है. उन्होंने आप पार्टी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगा कहा कि कांग्रेस इस बार गुजरात में सरकार बनाएगी.

दरअसल चौधरी मंगलवार को सिरोही के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पिण्डवाड़ा उपखण्ड के भुला में कुपोषण निवारण शिविर का उद्धघाटन किया. आदिवासी क्षेत्र में बच्चों में कुपोषण की वृद्धि होने के चलते यह शिविर आयोजित किया जा रहा है. यह शिविर अगले 14 दिन तक चलेगा. कुपोषण निवारण शिविर के बाद भुला के जनजाति आवासीय छात्रावास का निरक्षण किया.

महेंद्र चौधरी ने साधा पीएम मोदी और 'आप' पार्टी पर निशाना

पढ़ें: महेन्द्र चौधरी ने किया धारीवाल के रेप बयान का बचाव, बोले- उन्होंने मर्द नहीं मर्ज कहा होगा

वहीं इस दौरान गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि आप पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी झूठी पार्टी है. भाजपा की बी टीम बनकर गुजरात में काम कर रही है. गुजरात में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीकानेर कलेक्टर को मंत्री रमेश मीणा के मंच से उतारने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि निकालने जैसी कोई बात नहीं है. जिले के कलेक्टर को 24 घंटे अपना फोन ऑन रखना पड़ता है. रात हो या दिन, किसी का भी फोन आ सकता है. इसी को लेकर मंत्री जी ने भी कहा कि बाहर जाकर कर देना चाहिए. इस मामले को तूल दिया जा रहा है.

पढ़ें: उपचुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय : महेंद्र चौधरी

उन्होंने कहा कि कुपोषण को लेकर जिले में यह दूसरा शिविर आयोजित किया गया है. किस प्रकार से कुपोषण से मुक्ति मिले, इसको लेकर राज्य सरकार भी पहल कर रही है. जो इंजेक्शन बाजारों में 4 हजार में मिल रहा है, वह राज्य सरकार की ओर से निशुल्क लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के लिए बड़ी खुशी की बात है कि यहां नर्सिग कॉलेज का भूमि पूजन किया जा रहा है. इस दौरान सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जिला परिषद सदस्य हरीश चौधरी, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी ममता गुप्ता, सीएमएचओ राजेश कुमार, तहसीलदार मादाराम सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 22, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.