सिरोही. जिले के रोहिड़ा ग्राम पंचायत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया था, जो शुरू होने से पहले ही बन्द हो गया. दरअसल, सुंदरकांड पाठ शुरू होने वाला ही था कि रोहिड़ा थानाधिकारी हरिओम मीणा मय जाब्ते के साथ पहुंचे. हेड कांस्टेबल ताराराम मेघवाल ने साउंड जब्त कर एक वार्ड सदस्य और साउंड संचालक को थाने ले गए.
सुंदरकांड बंद करवाने और साउंड जब्त करने पर देखते ही देखते विरोध शुरू हो गया और सरपंच पवन राठौड़ समेत ग्रामीण धरने पर बैठ गए. सूचना पर थानाधिकारी हरिओम मीणा और डिप्टी किशोरसिंह चौहान मौके पर पहुंचे साथ ही ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया, मगर ग्रामीण हेड कांस्टेबल का मेडिकल और हटाने की मांग करने लग गए.
पढ़ें- ओलावृष्टि से तैयार फसलें तबाह, कुदरत का कहर देखकर रो पड़े किसान
घटना की जानकारी जैसे ही उच्चधिकारियों को लगी तो हेड कांस्टेबल ताराराम मेघवाल को देर रात लाइन हाजिर कर दिया. इधर पुलिस जब्त साउंड को छोड़ दिया और बताया कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी. सुदंरकाण्ड पाठ को लेकर साउंड जब्त होने के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ताराराम मेघवाल शराब के नशे में था. जिससे वह पंचायत परिसर पहुंचे जहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन था, जिस पर उन्होंने साउंड जब्त कर एक वार्ड सदस्य और एक ग्रामीण को थाने ले गए.