सिरोही. जिले के भीमाणा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज गति की कार अचानक से दो ट्रक के पीछे जा घुसी. वहीं इस हादसे में 3 बच्चों सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल एक हुई बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि बाद में 2 और अन्य की मौत हो गई.
बता दें कि कार में सवार सभी लोग गुजरात के निवासी थे, जो सिरोही की तरफ जा रहे थे. वहीं गाड़ी चालक को अचानक नींद का झोंका आया. जिससे कार अनियंत्रित होकर दो खड़े ट्रक से जा टकराई.
पढ़ेः जोधपुर: बजरी खनन माफियाओं के दो पक्षों के बीच फायरिंग, एक की मौत, 2 घायल
इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं हादसे में कई लोग गाड़ी के अंदर बुरी तरह से फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही रोहिड़ा पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गाड़ी में से बाहर निकाला. वहीं इस हादसे में करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए है. जिनका उपचार आबूरोड के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है.