सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आयोजित भाजपा (BJP training camp in Mount Abu) के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का दूसरे दिन सोमवार को 7 सत्र आयोजित हुए. इसमें राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी ने संगठन को और ज्यादा कैसे मजबूत किया जाए, इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही बूथ मैनेजमेंट को ज्यादा प्रभावी और सक्रिय करने पर विशेष फोकस रखा गया.
प्रशिक्षण वर्ग में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय आईटी सेल संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर सहित अन्य पदाधिकारी ने राज्य स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम सत्र में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे.
आज के सत्र: सोमवार को सोशल मीडिया के सत्र में राष्ट्रीय आईटी सेल के संयोजक ने सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की पहुंच हर व्यक्ति तक कैसे हो, इसको लेकर प्रशिक्षण दिया. इसके साथ ही कृषि क्षेत्र की केंद्र की योजनाओं को किसानों के बीच पहुंचना और किसानों को कैसे लाभ पहुंचे, इसको लेकर चर्चा की गई. गरीब कल्याण को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी संबोधित किया.
आज यह रहे मौजूद: केंद्रीय अर्जुनराम मेघवाल, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, राष्ट्रीय आईटी सेल संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धनसिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सांसद दिया कुमारी, देवजी पटेल, विधायक जगसीराम, समाराम गरासिया सहित प्रदेश भर के पदाधिकारी मौजूद रहे.