ETV Bharat / state

स्कूली छात्र का बदमाशों ने किया अपहरण, गाड़ी रुकी तो भागकर बचाई जान

सिरोही के आबूरोड में शनिवार सुबह घर से सामान लेने के लिए निकले एक स्कूली छात्र का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसे अपहरणकर्ता गुजरात की ओर ले जा रहे थे.

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 6:24 PM IST

School student kidnapped, miscreants in sirohi, स्कूली छात्र का अपहरण

सिरोही. जिले के आबूरोड में शनिवार सुबह घर से सामान लेने के लिए निकले एक स्कूली छात्र का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसे अपहरणकर्ता गुजरात की ओर ले जा रहे थे. जहां आबू रोड से करीब 20 किलोमीटर दूर गुजरात के चित्रासनी के पास जब गाड़ी रुकी तो छात्र उनके चंगुल से भाग निकला. और पालनपुर पहुंचा जहां से वापस आबूरोड आकर पुरे मामले की जानकारी आबूरोड थाने को दी.

स्कूली छात्र का बदमाशों ने किया अपहरण...गाड़ी रुकी तो भाग निकला छात्र

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

जानकारी के अनुसार आबूरोड का 15 वर्षीय छात्र मोहम्मद रेहान सुबह घर से सामान लेने के लिए गया था. जहां से लौटते वक्त कार सवार कुछ बदमाशों ने रास्ते में उसके मुंह पर स्प्रे छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया. और जब गुजरात के चित्रासनी पर जब गाड़ी रुकी तब उसको होश आया. जिसके बाद वह गेट खोल कर वहां से भाग निकला.

पढ़ें- पुष्कर में आर.एस.एस और भाजपा नेतृत्व की अहम बैठक प्रस्तावित

छात्र ने पालनपुर पहुंच कर एक युवक से फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं घटना के बाद परिजन पालनपुर पहुंच कर छात्र को आबूरोड ले आए और पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना आबूरोड को दी. मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है. और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है.

सिरोही. जिले के आबूरोड में शनिवार सुबह घर से सामान लेने के लिए निकले एक स्कूली छात्र का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. जिसे अपहरणकर्ता गुजरात की ओर ले जा रहे थे. जहां आबू रोड से करीब 20 किलोमीटर दूर गुजरात के चित्रासनी के पास जब गाड़ी रुकी तो छात्र उनके चंगुल से भाग निकला. और पालनपुर पहुंचा जहां से वापस आबूरोड आकर पुरे मामले की जानकारी आबूरोड थाने को दी.

स्कूली छात्र का बदमाशों ने किया अपहरण...गाड़ी रुकी तो भाग निकला छात्र

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें

जानकारी के अनुसार आबूरोड का 15 वर्षीय छात्र मोहम्मद रेहान सुबह घर से सामान लेने के लिए गया था. जहां से लौटते वक्त कार सवार कुछ बदमाशों ने रास्ते में उसके मुंह पर स्प्रे छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया. और जब गुजरात के चित्रासनी पर जब गाड़ी रुकी तब उसको होश आया. जिसके बाद वह गेट खोल कर वहां से भाग निकला.

पढ़ें- पुष्कर में आर.एस.एस और भाजपा नेतृत्व की अहम बैठक प्रस्तावित

छात्र ने पालनपुर पहुंच कर एक युवक से फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं घटना के बाद परिजन पालनपुर पहुंच कर छात्र को आबूरोड ले आए और पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना आबूरोड को दी. मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है. और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है.

Intro:सामान लेने गए स्कूल छात्र अगवा, करीब 20 किलोमीटर जाकर रोकी गाड़ी तो छात्र चंगुल से निकलकर भागा
एंकर सिरोही जिले के आबूरोड में आज सुबह घर से सामान लेने के लिए निकले एक स्कूली छात्र को कार में सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उठाकर गुजरात की ओर ले गए ।आबू रोड से करीब 20 किलोमीटर दूर गुजरात के चित्रासनी के पास जाकर जब गाड़ी रुकी तो उन्होंने छात्र चुपके से उनके चंगुल से निकलकर पालनपुर पहुंचा और वहां से आबूरोडआकर पुरे मामले की जानकारी आबूरोड शहर थाने को दी ।


Body: जानकारी के अनुसार आबूरोड के 15 वर्षीय छात्र मोहम्मद रेहान आज सुबह घर से सामान लेने के लिए दुकान पर गया था जहां पर लौटते वक्त एक कार मिली जिसमें कुल 3 लोग सवार थे। उन्होंने उससे रेलवे स्टेशन का पता पूछा जैसे ही पता बताने लगा तो उसके मुंह पर स्प्रे छिड़क दिया और स्प्रे से बेहोश कर कार मे बिठाकर ले गए ।।गुजरात के चित्रसनी पर जब गाड़ी रुकी तब उसको होश आया तो वह चुपके से गेट खोल कर वहां से निकल गया और पालनपुर पहुंचा जहां पर एक युवक से फोन लेकर घर पर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने वहां किसी परिचित को भेजा ।वहीं घटना के बाद छात्र पालनपुर पुलिस स्टेशन भी गया। घटना के बाद परिजन पालनपुर पहुंचे तो छात्र को आबूरोड ले आए और पूरी घटना की जानकारी पुलिस थाना आबूरोड को दी ।


Conclusion: अपहरण के बाद पालनपुर से आबूरोड थाने ले जाया गया छात्र से पुलिस ने पूरे घटना के बारे में जानकारी और घटनास्थल पर जाकर बारीकी से मामले का निरीक्षण किया पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कार के बारे में तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


बाइट मौहम्मद रेहान,अपह्र्त छात्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.