सिरोही. जिले के नंदगांव में आयोजित भाजपा विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सिरोही पहुंचे. पूनिया ने इस दौरान कहा कि लंपी संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार गंभीर नहीं है. भामाशाह गोवंश को बचाने में लगे (Poonia targets congress over lumpy disease) हैं.
इस दौरान पूनिया ने कहा कि नंदगांव के प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश की 200 विधानसभा के लिए विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो अगले विधानसभा व लोकसभा चुनाव तक विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. वहां के मुद्दे और पार्टी को लेकर क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे. वहीं प्रदेश के मवेशियों में फैल रहे लंपी संक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि यूं तो यह प्राकृतिक बीमारी है, पर राज्य सरकार गोवंश को बचाने के लिए ध्यान नहीं दे रही है. राज्य सरकार गोवंश में फैली बीमारी को लेकर गंभीर नहीं है. प्रदेश में भामाशाह आगे आकर गोवंश को बचाने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें: CM गहलोत की केंद्र सरकार से अपील, गौवंश में लंपी स्किन रोग के प्रभावी नियंत्रण में करें सहयोग
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सकों की कमी है. पशुधन सहायकों की कमी पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. पिण्डवाड़ा नगरपालिका में आए अविश्वास पर पूनिया ने कहा कि पार्टी में निचले स्तर पर मतभेद होता है. जिसे समय रहते दूर करना चाहिए. पार्टी सभी को एक जाजम पर लाकर बातचीत का प्रयास कर रही है. इस दौरान जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल, स्वंय उपाध्याय, मण्डल महामंत्री प्रवीण राठौड़ सहित भाजपा नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: Lumpy Disease: रोकथाम में जुटे राज्यपाल मिश्र, 20 लाख वैक्सीन की खरीद की केंद्र ने दी स्वीकृति
भीलवाड़ा में लंपी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद: लंपी संक्रमण को लेकर अब भीलवाड़ा जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है. जिले के आसींद क्षेत्र में 10 संक्रमित गायें मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए (Lumpy cases in Bhilwara) हैं. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि सरकार ने हमें फंड भी उपलब्ध करवाया है. कलेक्टर ने जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों को फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए. जिले में संक्रमण से निपटने के लिए जारी निर्देशों की पालना की नियमित समीक्षा की जा रही है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों से अपील: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए करें आर्थिक सहयोग
जिले से लगते अजमेर में कुछ संक्रमण के मामलों के चलते आसींद उपखण्ड क्षेत्र में 8 से 10 केस सामने आए हैं. इसके लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में फौगिंग व टीकाकरण के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार ने तुरंत राहत के लिए फंड उपलब्ध करवाया है. सोमवार को पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया एक दिवसीय दौर पर भीलवाड़ा आए. उन्होंने शाहपुरा क्षेत्र में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया. वहां मौजूद पशुपालन विभाग के अधिकारियों को लंपी डिजीज की रोकथाम के निर्देश दिए गए.