सिरोही. जिले के आदिवासी क्षेत्र के रोहिड़ा थाने के गोपाला बेडा चौकी के कांस्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कांस्टेबल एक युवक के साथ दुकान पर सरेआम मारपीट कर रहा है. पीड़ित युवक सरंपच का बेटा है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. स्थानीय विधायक ने एसपी से मामले में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: रेप की कोशिश करने पर महिला ने मारा था थप्पड़, आरोपी ने बदला लेने के लिए सिर पत्थर से कुचला
उपलाखेजड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच कोदरी बाई और ग्रामीणों ने एसपी धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन भेजा हैं. जिसमें गोपाला बेडा में तैनात कांस्टेबल राजेश चौधरी पर मारपीट का आरोप लगाया है. राजेश चौधरी ने यह मारपीट सरपंच के पुत्र कसनाराम से 28 जून को सरेआम की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कांस्टेबल चाहता है कि क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब की भट्टियां लोग लगाएं और उसका हफ्ता दें. जो लोग अवैध शराब का कारोबार करते हैं, उनसे कांस्टेबल पैसे वसूल करता है.
ग्रामीणों का आरोप है कि जबसे आरोपी कांस्टेबल की यहां पोस्टिंग हुई है वह आम लोगों को परेशान कर रहा है. लोगों से पैसों की वसूली करता है और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करता है. आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने एसपी धर्मेंद्र सिंह से मामले में कार्रवाई की मांग की है.