सिरोही. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आखिरी जंग जारी है, अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. वहीं, सिरोही जिले में विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिरोही और शिवगंज में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. साथ ही विधायक ने भाजपा के बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा की उनका बोर्ड भ्रष्टाचार में डूबा रहा है. विधायक संयम लोढ़ा से कहा की इस बार शिवगंज और सिरोही दोनों जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.
उन्होंने भाजपा के सभापति और अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका भ्रष्टाचार जांच में भी प्रमाणित हुआ है. जिसके चलते शिवगंज और सिरोही दोनों के सभापति निलंबित हुए थे. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहां की प्रदेश सरकार की ओर से सिरोही में पिछले 10 माह में कई प्रकार के विकास के कार्य हुए हैं.
चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे और सिरोही में संयम लोढ़ा के चेहरे में चुनाव लड़ेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सिरोही के विकास के लिए कई घोषणाएं की, जिससे सिरोही मे विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं.